स्कूल में बच्चे को थप्पड़ मारने की घटना: एनसीपीसीआर की लोगों से वीडियो साझा ना करने की अपील

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 03:43 PM (IST)

Muzaffarnagar News: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने लोगों से एक बच्चे का वह वीडियो साझा कर उसकी पहचान का खुलासा नहीं करने की अपील की है, जिसमें एक अध्यापिका उसके सहपाठियों से उसे थप्पड़ मारने के लिए कह रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक निजी स्कूल की अध्यापिका कक्षा-2 के छात्रों से उसके एक सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कह रही हैं, जो अल्पसंख्यक समुदाय से है। वीडियो में अध्यापिका को समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते भी सुना जा सकता है।

बच्चों की पहचान का खुलासा कर अपराध का हिस्सा न बनें: प्रियांक कानूनगो
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कानूनगो ने  ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा,''संज्ञान लेते हुए, कार्रवाई के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। सभी लोगों से अनुरोध है कि वे बच्चे का वीडियो साझा न करें और इस तरह की घटनाओं की जानकारी ईमेल से दें। आप सभी, बच्चों की पहचान का खुलासा कर अपराध का हिस्सा न बनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static