महिला टीचर ने मुस्लिम छात्र को बच्चों से पिटवाया, राहुल गांधी बोले- ये भाजपा का फैलाया केरोसिन...

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 02:04 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक टीचर का वीडियो धड़ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर विशेष समुदाय के एक बच्चे को क्लास के अंदर बाकी छात्रों से बारी-बारी से पिटवा रही है। जिसके बाद छात्र के पिता ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ये मामला सुुर्खियों में है, इस पर यूपी की सियासत में भी गर्म है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना - एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं - उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।
PunjabKesari
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर निशाना साधते हुए का कि मुज़फ़्फ़रनगर के एक वायरल वीडियो में एक टीचर एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है। इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है। भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है। ऐसी टीचर शिक्षक समाज पर धब्बा है, पूरे देश के शिक्षकों को उस टीचर को दंडित करने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए।

क्या है मामला?
बता दें कि छात्र की पिटाई का कथित वीडियो मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्‍बापुर स्थित गांव के एक स्कूल का बताया जा रहा है। आरोप है कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की शुक्रवार को उसकी कक्षा के अन्य छात्रों ने पिटाई कर दी। अध्यापिका के निर्देश पर उसे एक के बाद एक थप्पड़ मारे। यह भी आरोप है कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने 323, 504 धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static