पांच बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का बुखार, कबाड़ खरीदने वाले संग रचाई शादी, पहला पति बोला- जब नहीं रहना ...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 05:18 PM (IST)
अम्बेडकरनगर ( कार्तिकेय द्विवेदी ): कहते हैं जब किसी को इश्क का बुखार चढ़ जाता है तो उसे ना ही समाज का कोई डर ना ही अपनो की चिंता बस हर बंधन को तोड़कर सिर्फ अपने प्यार को पाने के लिए सब कुछ करने को तैयार रहता है। ऐसा ही ताजा मामला अंबेडकर नगर जिले से सामने आया है। यहां पर पांच बच्चों की मां अपने बड़े बेटे की उम्र के युवक के साथ विवाह कर लिया। विवाह के समय महिला का पहला पति मौके पर मौजूद रहा है जिसने भावुक होकर कहा कि जब पत्नी उनके साथ नहीं रहना चाहती, तो वह उसे रोक नहीं सकता।

फेरी लगाकर कबाड़ खरीदता था युवक
आप को बता दें कि जहांगीरगंज क्षेत्र के हुसेनपुर खुर्द गांव में रहने वाला निखिल देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मुन्नी देवी से हुई। लगातार बातचीत और मुलाकातों के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम में बदल गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि निखिल की उम्र मुन्नी देवी के बड़े बेटे की उम्र के लगभग बराबर है। इसके बावजूद दोनों ने उम्र के अंतर और सामाजिक मान्यताओं की चिंता किए बिना एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया।

रिश्तेदारों को लेकर बड़ा विवाद
जब परिवार और रिश्तेदारों को इस प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो घर में विवाद और सामाजिक दबाव की स्थिति बन गई। इसके बावजूद मुन्नी देवी ने साफ कर दिया कि वह निखिल के साथ जीवन बिताने के अपने फैसले पर अडिग हैं।
प्रेमी संग रहने को राजी हुई महिला
अंततः दोनों ने आलापुर थाना क्षेत्र स्थित एक हनुमान मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। विवाह के दौरान मुन्नी देवी के पहले पति भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वह पत्नी को जबरन साथ नहीं रख सकते और उसने जो निर्णय लिया है, उसे स्वीकार करना ही होगा। मुन्नी देवी के पांच बच्चे हैं और कई वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। इस घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है, जहां लोग इसे सामाजिक बंधनों से अलग एक अनोखे प्रेम संबंध के रूप में देख रहे हैं।

