Muzaffarnagar पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर कराए 45 लाख रुपए के नशीले पदार्थ नष्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 03:58 AM (IST)

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की दो थाना पुलिस ने गुरुवार को माननीय न्यायालय के आदेश पर तकरीबन 45 लाख रुपए के नशीले पदार्थ को जलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की है।
PunjabKesari
दरअसल, जनपद की सिविल लाइन और चरथावल थाना पुलिस ने आज माननीय न्यायालय के आदेश पर एनडीपीएस से संबंधित तकरीबन 45 लाख रुपए के नशीले पदार्थ को नष्टीकरण करने की कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने गड्ढे खुदवा कर नशीले पदार्थ को जलाकर दबाने का काम किया है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि यह माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एवं अग्रिम प्रक्रिया में पालन करते हुए थाना चरथावल व थाना सिविल लाइन के 19 मालो को आज जलाकर उसे नष्ट किया गया है।जो एनडीपीएस से संबंधित थे एवं उनकी अनुमानित लागत 40-45 लाख के करीब होगी।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि नष्टीकरण की जो प्रक्रिया है उसके आधार पर इनको जला दिया जाता है एवं उसके बाद इसे गड्ढे में गॉड दिया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए एक पूरी कमेटी बनाई गई है जिसमें मैं हूं एवं एएसपी साहब है व इंस्पेक्टर साहब है और उस कमेटी कि उपस्तिथि और इन्हीं कि उपस्थिति में उसको नष्ट करने की कार्रवाई संपादित की गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static