मुजफ्फरनगर दंगा मामला: अदालत ने 12 आरोपियों को किया बरी

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 11:49 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 2013 के दंगा मामले में एक स्थानीय अदालत ने सबूतों के अभाव में 12 लोगों को बरी कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार तिवारी ने मंगलवार को दंगा मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 395 (डकैती) और 436 (आगजनी) से आरोपियों को बरी कर दिया। अभियोजन के मुताबिक, एसआईटी ने 13 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

मामले के लंबित रहने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सुनवाई के दौरान, शिकायतकर्ता मोहम्मद सुलेमान समेत 3 गवाह मुकर गए और उन्होंने अभियोजन का साथ नहीं दिया। आरोप था कि 7 सितंबर 2013 को जिले के लिसाढ गांव में दंगों के दौरान भीड़ ने घरों को आग लगा दी थी और लूटपाट की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static