Sambhal News: मेरे बेटे को जियाउर्रहमान बर्क ने काली स्कॉर्पियो से कुचल कर मार डाला, सांसद पर हत्या का सनसनीखेज आरोप
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 03:55 PM (IST)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर एक और मुसीबत आ सकती है। पहले संभल में हुई हिंसा के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, और अब एक सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस हादसे के समय जियाउर्रहमान बर्क खुद गाड़ी चला रहे थे और उनकी बहन भी गाड़ी में मौजूद थीं।
सड़क हादसा और युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 24 जून 2023 को संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में हुई थी। यहां स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से बाइक सवार 28 वर्षीय युवक गौरव की मौत हो गई थी। गौरव के पिता समरपाल ने इस हादसे का आरोप सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगाया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत में कहा कि हादसे के समय सांसद खुद गाड़ी चला रहे थे।
मामले में पुलिस जांच शुरू
इस शिकायत के बाद संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मामले की पुष्टि की और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच एएसपी संभल श्रीश्चंद को सौंप दी गई है। पहले अज्ञात चालक के खिलाफ नखासा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन अब मृतक के पिता के आरोपों के बाद सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी कार्रवाई हो सकती है।
पहले भी विवादों में रहे हैं सांसद जियाउर्रहमान बर्क
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पहले भी विवादों में रहे हैं। हाल ही में संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा हुई थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने इस हिंसा के मामले में 7 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें सांसद का नाम भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि यदि पुलिस की जांच में जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल, इस नए मामले की जांच जारी है और जांच के परिणाम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।