VIDEO: किसान के घर में लग रही है रहस्यमय तरीके से आग!, लोग बोले- जिन्न लगा रहा है आग, दहशत में जीने को मजबूर हैं लोग

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 06:30 PM (IST)

भारत में आज भी कई चिजे रहस्यों से भरी हुई है... आज भी कई घटनाएं ऐसी हो जाती है, जिससे लोगों का ध्यान तो उसकी तरफ जाता ही है... साथ ही रहस्य और उलझता जाता है... कई ऐसी घटनाएं हैं जिनका रहस्य बड़े- बड़े जानकार भी पता नहीं लगा पाते हैं... ऐसा ही एक रहस्य इनदिनों झांसी में देखने को मिल रहा है... जिससे गांववालों में दहशत का माहौल है... दरअसल झांसी के मोठ तहसील से एक अजीब ओ गरीब मामला सामने आया है... 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static