लुटेरे सैयद सालार मसूद गाजी का गुणगान करने वाला संभल नेजा मेला पर रोक! एएसपी ने नहीं दी अनुमति

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 08:37 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के बाद सैयद सालार मसूद गाजी की यादगार में आयोजित होने वाला नेजा मेला का इस बार नहीं लगने की खबर सामने आई है। संभल एएसपी श्रीश चंद्र के मुताबिक इस कार्यक्रम को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के समक्ष अपत्ति दर्ज कराई गई थी। लोगों का कहना था कि सैयद सालार मसूद गाजी ने अपने देश को नुकसान पहुंचाने का कृत्य किया था। ऐसे व्यक्ति के नाम पर मेले का कार्यक्रम कर उसका गुणगान किया जाना ठीक नहीं है।
·
नेजा मेले को लेकर एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने कहा, "संभल में नेजा मेला काफी समय से आयोजित होता रहा है। कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आपत्तियां की। तथ्यात्मक तौर पर पाया गया कि ये मेला सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मनाया जाता है। आयोजकों को बताया गया कि इस तरह के लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में मेला लगाया जाता है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वहीं प्रशासन के इस फैसले के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। कुछ लोगों ने इस कदम को सही ठहराया, जबकि कुछ ने इसे परंपरा के खिलाफ बताया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। धार्मिक नगर नेजा कमेटी संभल के अध्यक्ष चौधरी शाहिद हुसैन मसूदी ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है, हालांकि प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static