नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता बने मोहम्मद यूसुफ! मस्जिद में पढ़ी नमाज...मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी की चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 03:50 PM (IST)

Hamirpur News: उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से एक मस्जिद में टोपी पहनकर लगातार नमाज पढ़ने जा रहे थे। अनजान शख्स को मस्जिद में नमाज पढ़ते देख मौलाना को उस पर शक हुआ तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार किसी मुस्लिम लड़की से शादी करना चाह रहा था उसी के लिए ये सब कर रहा था। वहीं, उनकी पत्नी ने कोतवाली में पति का जबरन धर्म परिवरतन और दूसरी शादी काराने की तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पिछले कई दिनों से टोपी पहनकर लगातार नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जा रहे थे। अनजान शख्स को मस्जिद में नमाज पढ़ते देख मौलाना को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उस शख्स से नाम और पता पूछा था। जिस पर नायब तहसीलदार ने अपना असली नाम छिपाते हुए मोहम्मद यूसुफ बताया और कहा कि वह यहां का नायब तहसीलदार है। यह सुनते ही मस्जिद के मौलाना के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम को दी। जिसके पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई।
PunjabKesari
वहीं, मजिस्द के मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि एक अज्ञात शख्स मस्जिद में लगातार नमाज पढ़ने आता है। पूछने पर इसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ और मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया है। ये कानपुर का रहने वाला है। बताया कि मामला गंभीर देख इसकी सूचना अधिकारियों को तुरंत दी गई है। नायब तहसीलदार शादीशुदा है जो यहां मौदहा में काफी समय से तैनात है।

इस मामले की जानकारी देते हुए एडीएम अरुण मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार के नमाज पढ़ने मस्जिद जाने की जांच कराई जा रही है। वहीं, एसडीएम राजेश मिश्रा का कहना है कि मजिस्द के मौलाना ने इस मामले की सूचना दी थी, जिस पर मजिस्द पहुंचकर मामले की जांच कराई गई है। जांच के दौरान नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने अधिकारियों को बताया कि वह उर्दू पढ़ने के लिए मस्जिद गया था। इस बात की जांच अभी कराई जा रही है। जांच होने के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static