UP Election 2022: नकुड़ विधानसभा सीट पर कब कौन पड़ा किस पर भारी, यहां है पूरी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 04:54 PM (IST)

Nakur vidhansabha Seat - 2

सहारनपुर जिले की नकुड़ विधानसभा कैराना लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2008 में हुए परिसीमन आदेश के बाद नकुड़ निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 घोषित किया गया था। यह एक अनारक्षित सीट रही है जहां 1952 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे। 2017 में मोदी मैजिक में इस सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली। बहुजन समाज पार्टी से आए धर्म सिंह सैनी एक बार फिर से विधायक चुने गए। धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) योगी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं और लगातार दूसरी बार इस सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से धर्म सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाती है तो क्या इस बार वह जीत हासिल करने में कामयाब होंगे, यह कह पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि  पिछले परिणामों को देखें तो जीत का अंतर बहुत कम रहा था। ऐसे में जीत हासिल कर पाना किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं रहेगा।

नकुड़ विधानसभा सीट का अंकगणित-

इस सीट पर अगर 17वीं विधानसभा चुनाव-2017 के आंकड़ों की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 29 हजार 580 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 75 हजार 728, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 53 हजार 845 और थर्ड जेंडर के 7 मतदाता हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: बेहट विधानसभा सीट पर कब कौन पड़ा किस पर भारी, यहां है पूरी जानकारी


जातीय समीकरण

नकुड़ विधानसभा में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां के सबसे ज्यादा लगभग सवा लाख मुस्लिम मतदाता हैं। दूसरे नंबर 50 हजार के आसपास अनूसचित जाति के मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर गुर्जर, चौथे नंबर पर सैनी मतदाता हैं। पांचवें नंबर पर कश्यप हैं, इसके अलावा जाट, ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य और अन्य मतदाता भी हैं।

अब बात पिछले चुनाव नतीजों के बारे में-

17वीं विधानसभा चुनाव- 2017

17वीं विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. र्म सिंह सैनी ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इमरान मसूद को 4 हजार 57 वोटों से हराया था। डॉ. धर्म सिंह सैनी को 94 हजार 357 वोट जबकि इमरान मसूद को 90 हजार 318 वोट मिले थे। वहीं बीएसपी के नवीन चौधरी 65 हजार 328 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

16वीं विधानसभा चुनाव-2012

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के अंतर्गत आने वाली नकुड़ विधानसभा संख्या-2 के 16वीं विधानसभा चुनाव परिणाम को देखें तो इस सीट से बीएसपी के उम्मीदवार डॉ. धर्म सिंह सैनी ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इमरान मसूद को 4 हजार 5 सौ 64 वोटों से हराया था। धर्म सिंह सैनी को कुल 89 हजार 187 वोट  तो इमरान मसूद को 84 हजार 623 वोट मिले थे। वहीं समाजवादी पार्टी के फिरोज आफताब 29 हजार 503 वोट के साथ तीसरे जबकि निर्दलीय गोविंद चौधरी 14 हजार 226 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

15वीं विधानसभा चुनाव-2007

साल 2007 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार महिपाल सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार को 20 हाजार 438 वोटों से हराया था। महिपाल सिंह को कुल 71 हजार 246 वोट तो प्रदीप कुमार को 50 हजार 808 वोट मिले थे। वहीं राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी इंद्र सेन 29 हजार 421 वोट के साथ तीसरे जबकि कांग्रेस के डॉ. सुशील चौधरी 7 हजार 947 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

14वीं विधानसभा चुनाव-2002

साल 2002 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. सुशील चौधरी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जेपी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार को 4 हाजार 184 वोटों से हराया था। सुशील चौधरी को कुल 48 हजार 703 तो प्रदीप कुमार को 44 हजार 519 वोट मिले थे। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी महिपाल सिंह 35 हजार 146 वोट के साथ तीसरे जबकि राष्ट्रीय लोक दल के करण सिंह 16 हजार 284 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

बता दें कि इस सीट पर 1952 से लेकर अभी तक 17 चुनाव हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 8 बार कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा है। जबकि 5 बार निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Praveen Jha

Related News

static