वोटर्स का नाम लिस्ट से हटाया...भाजपा नेता मतदाताओं पर बना रहे दबाव, मिल्कीपुर में सपा का दावा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:17 AM (IST)

Milkipur By Election Voting: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बुधवार सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इसी बीच समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है। सपा का दावा है कि फर्जी वोटिंग की जा रही है, वोटर्स का नाम लिस्ट से हटाया गया है, लोट डालने से रोका जा रहा है।

 


संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो- सपा 
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 93, 94, 95 पर भाजपा नेता शंभू सिंह स्थानीय प्रधान के साथ मिलकर मतदाताओं पर बना रहे दबाव, मतदान को कर रहे प्रभावित। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

 


सपा का दावा 
सपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम टंडवा निवासी मोहम्मद अहमद का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। चिन्हित कर मतदाताओं का नाम लिस्ट से हटाना निंदनीय है, चुनाव आयोग संज्ञान ले।

नहीं है लाइट की भी व्यवस्था- सपा का दावा 
मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 8 पर धीमी गति से हो रहा मतदान, नहीं है लाइट की भी व्यवस्था। संज्ञान ले चुनाव आयोग, सुचारू रूप से हो मतदान।

बूथ संख्या 307 पर ईवीएम खराब होने की सूचना- सपा
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, 'मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 307 पर ईवीएम खराब होने की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।'

फर्जी मतदान कराए जाने की सूचनाः सपा 
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 53,54 पर भाजपा नेता तेजवंत सिंह द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static