Narendra Giri Last Rites: महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम खत्म, प्रयागराज लाया जा रहा पार्थिव शरीर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 10:23 AM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम संपन्न हो गया है। 5 डॉक्टरों के टीम ने मिलकर पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मौके पर ही सील कर दी गई है। महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को लेकर प्रयागराज पुलिस एंबुलेंस से रवाना हो गई है।  महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम हाउस से संगम लाया जा रहा। 

बता दें कि हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए डॉक्टरों का नाम गुप्त रखा गया है।  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय हो पाएगा कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की थी या हत्या कर उनके शव को फंदे से टांग दिया गया था। बता दें कि पांच डॉक्टरों का पैनल द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। जानकारी के मुताबिक MLN मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर, जिला अस्पताल के दो और सीएमओ ऑफिस से अटैच एक डॉक्टर पोस्टमार्टम किया। आज दोहपर 12 बजे महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि होगी और आज ही उनके उत्तराधिकारी का चुनाव होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static