Dharmendra की एक ख्वाहिश रह गई अधूरी, निधन से ठीक पहले 'हीमैन' ने बोले थे ये शब्द! उनकी 'आखिरी इच्छा' बताकर रो पड़ीं Hema Malini

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 01:55 PM (IST)

UP Desk : एक्टर और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने अपने गुज़र चुके पति और सुपरस्टार धर्मेंद्र के लिए गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेयर मीट रखी। पॉलिटिकल फ्रेटरनिटी और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज दिवंगत एक्टर और लेजेंड को सम्मान देने प्रेयर मीट में पहुंचे। होम मिनिस्टर अमित शाह, BJP प्रेसिडेंट जेपी नड्डा और कई मंत्रियों-सांसदों को प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों- ईशा और अहाना को संवेदनाएं देते हुए देखा गया। 

हेमा मालिनी ने सभी को किया इमोशनल 
हेमा मालिनी जब धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पोडियम पर गईं तब उन्होंने सभी को इमोशनल कर दिया। समारोह के दौरान, कई लोगों ने अपनी स्पीच में धर्मेंद्र को दिल से याद किया, लेकिन पहले से इमोशनल हेमा मालिनी ने उन्हें दिल को छू लेने वाली श्रद्धांजलि दी। ड्रीम गर्ल की आवाज़ कांप रही थी क्योंकि हर शब्द में धर्मेंद्र की यादों का बोझ था। उन्होंने कहा,"आज की इस प्रार्थना सभा में मैं आपका सबका स्वागत करते हुए, मैं बहुत ही भावुक हो रही हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी ज़िंदगी में ऐसा पल आएगा जब मुझे प्रार्थना सभा होस्ट करनी पड़ेगी, खासकर मेरे धरम जी के लिए। पूरी दुनिया उनके जाने का दुख मना रही है, लेकिन मेरे लिए यह बहुत बड़ा सदमा है।" 

'हमारा प्यार सच्चा था, इसलिए......'
हेमा ने धर्मेंद्र के साथ के बारे में बताते हुए कहा, "जिस शख्‍स के साथ मैंने कई फिल्‍मों में प्यार का अभिनय किया, वही मेरे जीवनसाथी बन गए। हमारा प्यार सच्चा था, तो हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत रखते थे। हम दोनों ने शादी की। वो मेरे लिए एक बहुत ही समर्पित जीवनसाथी बने।" 

किताब लिखना चाहते थे धर्मेंद्र 
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के किताब लिखने के अधूरे सपने के बारे में बात करते हुए कहा, "समय के साथ, उनकी पर्सनैलिटी का एक छिपा हुआ पहलू सामने आया.. जब वो उर्दू की शायरी करने लगे। उनकी खास बात यही थी कोई भी मौजूद हो वो उसके हिसाब से एक शेर सुना देते थे... मैं अक्सर उनसे कहती थी कि उन्हें एक किताब लिखनी चाहिए - उनके फैंस को यह बहुत पसंद आती। इसलिए, वह इसे लेकर बहुत सीरियस थे और सब कुछ प्लान कर रहे थे लेकिन वह काम अधूरा रह गया।" हेमा ने बताया कि कविता के लिए धर्मेंद्र का जन्मजात हुनर था। उन्होंने बताया कि ही-मैन अपने दिल की बातों को एक छपने वाले काम में बदलना चाहते थे। 

बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में, 90 का पूरे होने से कुछ हफ्ते पहले हो गया था। उनके जाने से हिंदी सिनेमा में एक युग का अंत हो गया। दशकों से, उन्होंने अलग-अलग जॉनर में अपनी वर्सेटिलिटी के लिए तारीफ़ पाई और इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक बन गए। 

यह भी पढ़ें : UP में BJP नेता का कत्ल! प्रधान के बेटे की पीट-पीटकर निर्मम हत्या... बीच सड़क पर औंधे मुंह पड़ी मिली लाश, जानिए किसने और क्यों उतारा मौत के घाट 

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जमानिया मंडल के अध्यक्ष विश्वकर्मा राम उम्र 26 साल की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। उनका शव फुल्ली-दौदही नौली रजबाहा स्थित सड़क पर शुक्रवार की सुबह औंधे मुंह पड़ा मिला। पास ही बुलेट भी गिरी थी। विश्वकर्मा राम की हत्या भूमि विवाद में की गई है। वह गुरूवार रात बुआ के घर से लौट रहे थे। जमानिया कोतवाली के टिसौरा गांव की ग्राम प्रधान और विश्वकर्मा की मां बिंदु देवी ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है .... पढ़ें पूरी खबर..... 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static