नरेंद्र गिरी ने की CM योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ, कहा- आपको बहुत धन्यवाद
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 09:49 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश स्थित संगमनगरी प्रयागराज में माघ मेले के 5 स्नान सकुशल संपन्न होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी को बहुत धन्यवाद भी दिया।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि योगी सरकार ने कोविड काल के रहते हुए भी माघ मेला के सभी 5 स्नान सकुशल संपन्न कराए हैं। जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेला के लिए प्रयागराज के माघ मेला का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार भी इसी तरह मेला संपन्न कराए।