''नोटबंदी का फैसला वापस लें PM मोदी''
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 10:42 AM (IST)
जौनपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जनता को पैसों की किल्लत का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार से नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सिराज मेंहदी ने यहां पत्रकारों से कहा कि नोटबंदी की समस्या से बेहाल हो रहे लोगों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई चिंता नहीं है। प्रदेश और देश की जनता नोटबंदी के तुगलकी फरमान से बेहाल है। दवा के अभाव में अब तक कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
नोटबंदी से शादी वाले परिवारों को परेशानी
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से जनता बेहाल हो चुकी है, अब पुलिस लोगों को बर्बरता पूर्वक लाठियों से पीट रही है। एटीएम लूटे जा रहे है, मंडियों में सन्नाटा पसरा है। शादी-ब्याह के मामलों में परिजनों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। ऐसी विषम परिस्थितियों से निपटने के उपाय खोजना तो दूर की बात है।प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई में हिस्सा भी नहीं ले रहे है।
सपा राज में यूपी में माफियाओं का बोलबाला
कांग्रेसी नेता ने कहा प्रधानमंत्री काला धन वापस लाने के वादे को भूल गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों को उनके क्षेत्र में जवाब देते नहीं बन पा रहा है और पूरे देश में अराजकता का माहौल है। सूबे की अखिलेश यादव सरकार पर हमला करते हुए मेंहदी ने कहा कि सपा सरकार सिर्फ यात्रा और रैलियां ही कर रही है। जनता का कोई भी काम करने का इनके मंत्रियों के पास समय नहीं है। प्रदेश में माफियाओं का बोलबाला है।
UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें