‘खुद को इस राष्ट्र की राजकुमारी न समझे प्रियंका’, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- PM मोदी से अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:25 PM (IST)
Hardoi News: उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज हरदोई में कहा कि कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी को अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उपमुख्यमंत्री ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जहां जिले की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाड़कास्ट को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको लगता है कि वह किसी बड़े परिवार में पैदा में हुई हैं तो वह यह ना समझे कि वह इस राष्ट्र की राजकुमारी है उनको प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वह पहली बार देश की देश की संसद में चुनकर गई हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी 22 वर्ष पीएम और गुजरात के सीएम के रूप सेव दे रहे हैं। जैसे भाजापा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है वैसे ही नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं। जो भी पहली बार संसद में चुनकर जाता है, उसे सीखने की जरूरत है। अगर कोई सलाह हो उसे संसद सत्र के दौरान उठाएं। पीएम को देश के 140 कचरोड़ लोग सुक्ता चाहते हैं। उनके कहे का अनुसरण भी करते हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों को छोड़ेगी नहीं, लेकिन जो ईमानदार हैं उनको छेड़ेगी नहीं। उन्होंने बताया कि हरदोई में समीक्षा के दौरान अधिकतम लोगों के कार्य संतोषजनक पाए गए। कुछ विभागों की शिकायतें हैं। उनके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। अगली बैठक में देखा जाएगा कि अगर उनका काम अच्छा होगा तो इनाम देंगे। अगर खराब रहा तो दंड भी देंगे।