Kumar Vishwas की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे PM Modi, पीएम-कवि की नजदीकियों पर चर्चा तेज

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 07:16 PM (IST)

लखनऊ : देश और दुनियाभर में ख्याती प्राप्त कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी बेटी अग्रता शर्मा और दामाद पवित्र खंडेलवाल के लिए दिल्ली में भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर पहुंच कर नवदंपत्ति को अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही नए जीवन की शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में शिरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

पीएम मोदी को लेकर गहराई चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास और भारतीय जनता पार्टी की नजदीकियों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग तरह-तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं। पीएम मोदी और कुमार विश्वास की ये तस्वीरें सामने आने के बाद लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि जल्द कवि भाजपा का दामन थाम सकते हैं। वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि राजनीतिक विचारधारा का कभी भी निजी संबंधों पर राजनेता असर नहीं पड़ने देते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत 
दरअसल डॉ. कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच के संबंध चर्चाओं में रहे हैं। कुमार विश्वास लगातार आप संयोजक के खिलाफ बोलते नजर आए हैं। 5 फरवरी 2025 को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली थी। जिसके बाद कुमार विश्वास ने इशारों में अरविंद केजरीवाल पर तीखी बयानबाजी की थी।  

कार्यक्रम में ये नामी हस्तियां हुईं शामिल 
अग्रता-पवित्र के ग्रैंड रिसेप्शन में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी नजर आए। इस कार्यक्रम में उनके अलावा कई राजनेता, फिल्म स्टार्स और नामी हस्तियां दिखाई दीं। साथ ही कुछ कटेंट किएटर्स और यूट्यूबर्स भी दिखे। कार्यक्रम में चर्चित सिंगर बी प्राक, कवि एवं टीवी कलाकार शैलेंद्र लोढ़ा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उमेश गौतम, सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एसपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य कई नामी हस्तियां नजर आईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static