महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए काल साबित हो रहा नेशनल हाईवे, दो गाड़ियों की टक्कर से 6 श्रद्धालु हुए घायल; कासगंज से प्रयागराज जाते समय हुआ हादसा

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 04:35 PM (IST)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नेशनल हाईवे पर यमराज ने डेरा डाल दिया है। जिसके चलते महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए काल साबित हो रहा है। बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं जिसके चलते कई श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है। ऐसा ही मामला आज भी सामने आया जहाँ नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेरो गाड़ी के पलटने से उसमें सवार दो महिला सहित 6 श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
PunjabKesari
बता दें की जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेरो गाड़ी में सवार काली चरन पुत्र तेज पाल 55 वर्ष निवासी हर थरा थाना आभापुर जिला कासगंज, आकाश गुप्ता पुत्र सर्वेश गुप्ता 40 वर्ष, सरिता पत्नी आकाश 40 वर्ष, इशानी पुत्री आकाश 15 वर्ष, अवनी पुत्री आकाश 12 वर्ष आभापुर थाना जिला कासगंज और मुन्नी पत्नी हर नाम गुप्ता निवासी राम नगर बरेली गंभीर रूप से घायल हो गए। हसवा चौकी के सामने हादसा होने के चलते चौकी प्रभारी सुमित देव पाण्डे ने घायल श्रद्धालुओं को पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर देखकर कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

घायल आकाश ने बताया कि वह लोग बोलेरो गाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे करीब 12 बजे के आस पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यह हादसा हो गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static