राष्ट्रवाद सबके लिए सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 03:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबके लिए राष्ट्रवाद सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए और नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार तथा देश के हितों के खिलाफ काम करने वालों के विरूद्ध सामूहिक आवाज उठनी चाहिए।

आर्य समाज की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें गाय आधारित गतिविधियों को रेखांकित किया जाना चाहिए। एक बयान में आदित्यनाथ के हवाले से कहा गया है कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक पाठ्यक्रम में जरूरी बदलाव किए हैं।

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा कि समाज से बुराइयों को खत्म करने के लिए एक मात्र रास्ता शिक्षा ही है और आर्य समाज के संस्थापक स्वामी विवेकानंद भी इससे परिचित थे। कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबोधित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static