नवरात्रः नौ दिनों का उपवास रख CM योगी करेंगे मां दुर्गा की आराधना, UP की समृद्धि के लिए होगा अनुष्ठान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 10:47 AM (IST)

गोरखपुरः हिंदूओं के परम पवित्र व मां शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो गया है। चहुंओर मां दुर्गा की भक्ति से गुलजार है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ चैत्र नवरात्र पर 9 दिन व्रत रख मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना करेंगे। इस दौरान सीएम देश और प्रदेश में सुख, शांति, आरोग्य और समृद्धि के लिए विशेष अनुष्ठान करेंगे।

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के शक्ति मंदिर में सीएम की अनुपस्थिति में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ घट स्थापना करेंगे। संभावना है कि अष्टमी और नवमी पूजन में सीएम शामिल होंगे। गोरखनाथ मंदिर में मठ के प्रथम तल स्थित शक्ति मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर और हनुमान मंदिर परिसर में रामायण पाठ मंगलवार से शुरू होगा। शक्ति मंदिर में कलश स्थापना कर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ मां शैलपुत्री की आराधना करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static