गो-आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं: योगी

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 06:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी एवं निजी क्षेत्र में संचालित सभी गो-आश्रय स्थलों का मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से नियमित निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। योगी ने शुक्रवार को कहा कि गो-आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिलाधिकारी अपने-अपने जिले में इस कार्य की गहन मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के जाड़े से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध किए जाएं।

यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गो-आश्रय स्थलों पर हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवंश के संरक्षण से जहां निराश्रित/बेसहारा गोवंश को आश्रय प्राप्त हुआ, वहीं कृषकों को होने वाली फसल हानि से भी बचाव हो रहा है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि निराश्रित गोवंश सड़क पर विचरण न करे। इन्हें गो-आश्रय स्थलों में पहुंचाकर इनकी समुचित देखभाल की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी तथा प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static