वाराणसी दौरे पर आए राज्यमंत्री मंत्री नीलकंठ तिवारी, PHC का नया भवन बनाने का दिया निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 10:21 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कोनिया क्षेत्र का दौरा कर वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।              

उन्होंने नगर निगम के उपलब्ध, खाली एवं निष्प्रयोज्य भूखंड पर बनाए जाने के लिए भवन बनाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिख निर्देश दिया है। डॉ तिवारी ने कोनिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान किराए के भवन में चल रहे एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखने के बाद उसे अपने भवन में स्थानांतरित का निर्देश देते हुए कहा कि भवन निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार उनके विधायक निधि से धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

Recommended News

static