लल्लू का आरोप- UP में सरकार, अधिकारियों और शराब माफिया का नापाक गठजोड़

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 12:48 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सरकार, अधिकारियों और शराब माफिया का नापाक गठजोड़ है और पिछले चार वर्षों में जहरीली शराब पीने से चार सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'प्रदेश में सरकार, अधिकारियों और शराब माफिया का नापाक गठजोड़ है।' उन्होंने पिछले चार वर्ष में जहरीली शराब पीने से प्रदेश में चार सौ से अधिक लोगों की मौत का दावा किया। लल्‍लू ने सवाल उठाया कि सैकड़ों मौतों के बावजूद प्रमुख पदों पर बैठे अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की।

लल्लू ने कहा, '' शराब माफिया अन्य प्रान्तों से अवैध शराब की तस्करी कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं और लगभग 10 हजार करोड़ के अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sufi Ahuja

Recommended News

Related News

static