‘मेरे लिए खुद तलाशा आशिक, जबरन रात में उसके पास छोड़ आता था’... प्रेमी संग पति को मारने वाली बीवी नेहा ने किए चौंकाने वाले खुलासे
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:26 PM (IST)

Maharajganj News: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पत्नी को उसका पति स्वयं प्रेमी के पास ले जाता था। मामला खुलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस दोनों ही हैरान हैं।
हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश
मृतक की पहचान 26 वर्षीय नागेश्वर रौनियार के रूप में हुई है, जो राजाबारी, थाना ठूठीबारी का निवासी था। उसकी लाश 25 किलोमीटर दूर निचलौल-सेंदुरिया रोड पर दमकी गांव के पास सड़क किनारे पाई गई। मृतक के पिता ने बहू नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया।
पति ने खुद कराया था पत्नी की प्रेमी से पहचान
आरोपी नेहा ने पूछताछ में दावा किया कि उसका प्रेमी जितेंद्र से परिचय उसके पति नागेश्वर ने ही कराया था। उसका कहना है कि पति उसे जबरन जितेंद्र से मिलवाता था और रात को छोड़कर सुबह वापस ले आता था। यह सिलसिला लगभग एक साल तक चला। बाद में पति ने उसे छोड़ दिया, लेकिन तलाक नहीं दिया और पीछा करते हुए मारपीट करता रहा।
साजिश रचकर की गई हत्या
नेहा और जितेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। लेकिन पति के रोड़े अटकाने से परेशान होकर उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। पहले शराब पिलाई गई, फिर नशे की हालत में नागेश्वर के हाथ-पांव बांधकर, गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में शव को नहलाकर, नए कपड़े पहनाकर बाइक पर 25 किमी दूर ले जाकर फेंक दिया गया ताकि यह दुर्घटना लगे।
पुलिस ने किया खुलासा
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि हत्या के आरोप में नेहा और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मृतक और नेहा का एक पांच वर्षीय बेटा भी है, जिसे अब दादा के पास रखा गया है।