शिवपाल बोले- ''जिला पंचायत चुनाव में सभी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण नेताजी ने दिया''
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 03:20 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा सदैव सामाजिक न्याय की पर्याय रही है। सपा सरकार ने ही मंडल कमीशन की सिफारिश को पूर्णतः लागू किया। सपा सरकार ने 77 वें संशोधन के बावजूद SC/ST के लिए पदोन्नति में आरक्षण को अग्रिम आदेश तक बनाए रखा।व ह नेताजी ही थे,जिन्होंने जिला पंचायत चुनाव में सभी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया।
सपा सदैव सामाजिक न्याय की पर्याय रही है। सपा सरकार ने ही मंडल कमीशन की सिफारिश को पूर्णतः लागू किया। सपा सरकार ने 77वें संशोधन के बावजूद SC/STके लिए प्रोन्नति में आरक्षण को अग्रिम आदेश तक बनाए रखा।वह नेताजी ही थे,जिन्होंने जिला पंचायत चुनाव में सभी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 10, 2023
बता दें कि सैफई में नेता जी के निधन के बाद इस पहली होली पर किसी भी प्रकार का कोई गुलाल और फूलों की होली नहीं खेली गई। इस बार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर एक मंच से सजाया गया। सादगी से होली मनाई गई।
ये भी पढ़ें:- एनकाउंटर को लेकर रामगोपाल ने उठाए सवाल, कहा- 'पकड़ो और मार दो की नीति पर काम कर रही पुलिस'
Etawah News (अरवीन): समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने राजू पाल हत्या कांड में शामिल दो आरोपियों के एनकाउंटर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज घटना को अंजाम देना वाला मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। ऊपर से दबाव है पकड़ में जो आ जाए उसे मार दो ।