Cold Wave Alert: सावधान! अगले 72 घंटे आफत की ठंड, 6 जिलों में स्कूल बंद, 10 में टाइमिंग चेंज; इन 30 जिलों में विजिबिलिटी ''0''

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:02 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद राज्य सरकार भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और यात्रा से बचें।

IMD Alert: तीन दिन तक गंभीर हालात की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा और तेज ठंड बनी रह सकती है। कई इलाकों में दृश्यता इतनी कम हो सकती है कि वह शून्य तक पहुंच जाए। इसे देखते हुए सरकार ने लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। प्रदेश के राहत आयुक्त ने सभी 75 जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर मौसम से जुड़े अलर्ट की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़क पर वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

स्कूलों पर भी ठंड का असर 
भीषण ठंड और कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है या उनकी समय-सारिणी में बदलाव किया गया है। बरेली, कानपुर, आगरा, कासगंज, औरैया और जौनपुर में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं करीब 10 अन्य जिलों में कक्षा 12 तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे, ताकि बच्चों को ठंड और कोहरे से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें : KGF के को-डायरेक्टर के 4 साल के बेटे की मौत, लिफ्ट में हुआ भयानक हादसा, यूं गई मासूम की जान; दुखद खबर से टूटी इंडस्ट्री, सदमे में परिवार

इन जिलों में कोल्ड वेव का खतरा
मौसम विभाग ने गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर नगर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर समेत आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य रह सकती है।

अगले चार दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
पश्चिमी भारत और मध्य क्षेत्र में सक्रिय उच्च दबाव प्रणाली और ऊपरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में धुंध छाई हुई है। दिनभर दृश्यता कम बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर तक यही स्थिति बनी रह सकती है। खासतौर पर पूर्वांचल के इलाकों में अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

आज का मौसम: 30 जिलों में घना कोहरा
प्रदेश के करीब 30 जिलों में आज घना कोहरा देखने को मिला। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या सहित कई शहरों में सुबह से धुंध छाई रही। पाकिस्तान की ओर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड और बढ़ गई है। बरेली में ठंड ने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं कम दृश्यता के चलते लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और इटावा समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चलीं। बुधवार को कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static