नई शिक्षा नीतिः स्कूलों में अब हेयर कटिंग भी सीखेंगे बच्चे
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 08:07 PM (IST)

बरेली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एएआमिनेशन (सीआईएससीई) के छात्रों को अब हेयर कटिंग सहित कई तरह की कौशल आधारित शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हुए बदलाव के तहत इस बार यह कवायद स्कूलों में होने जा रही है। कक्षा 9 और 10 वीं के छात्रों को कौशल आधारित पांच पाठ्यक्रमों को पढ़ाया जाएगा। इसमें असिस्टेट हेयर स्टाइलिस्ट, ऑपरेटर, डायटेटिक शिक्षा, और कैशियर विषयों के संबंधित शिक्षा दी जाएगी। आगे चलकर छात्र आत्मनिर्भर बन अपना भविष्य संवार सकेंगे।
सभी संबद्ध स्कूलों को भी जारी किया गया पत्र
इस संबंध में सीआईएससीई की वेबसाइट और सभी संबद्ध स्कूलों को भी पत्र जारी किया गया है। इन पाठ्यक्रमों की शिक्षा के लिए अन्य परंपरागत विषयों की तरह ही अंक भी दिए जाएंगे। असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट विषय के तहत बालों की सुरक्षा और देखभाल के बारे में बताया जाएगा।
किसलिए शुरू किया गया पाठ्यक्रम
बालिकाओं के रुझान को इस ओर देखते हुए यह पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अलावा सभी छात्रों के लिए सबसे अधिक उपयोगी बेसिक डाटा, इंट्री ऑपरेटर विषय में छात्रों को कम्प्यूटर आधारित व्यावसायिक डाटा फीडिंग का कार्य सिखाया जाएगा। इसके अंतर्गत छात्रों को टाइपिंग की भी बारीकियां बताई जाएंगी। डायटेटिक शिक्षा के अंतर्गत छात्रों को आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। कैशियर पाठ्यक्रम के तहत वित्तीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए शुरुआती जानकारी दी जाएगी।
शिक्षा के साथ छात्र आत्मनिर्भर बन अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकेंगे
जोनल कोर्डिनेटर सीआईएससीई सुनीता माओ, ने बताया कि नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए यह कवायद इस बार शुरू की जा रही है। शिक्षा के साथ छात्र आत्मनिर्भर बन अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकेंगे।