नए बिजली उपभोक्ताओं की जेब होगी ढीली, सामग्री की दरों में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 05:51 PM (IST)

लखनऊ: नए बिजली कनेक्शन पर उपभोक्ताओं की जेब' काटने की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में संशोधित कास्ट डाटा बुक (बिजली उपभोक्ता सामग्री की दरों में संबंधित प्रस्ताव) दाखिल कर दिया है, जिसमें 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का उल्लेख किया गया है। बड़े उद्योगों के लिए यह बढ़ोतरी 50 प्रतिशत से ऊपर तक है। इस बीच, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कहा कि प्रस्ताव मनमाने तरीके से तैयार हुआ है। इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

PunjabKesari

नए बिजली कनेक्शन पर उपभोक्ताओं को प्रोसेसिंग चार्ज के ये होता है जमा
नए बिजली कनेक्शन पर उपभोक्ताओं को प्रोसेसिंग चार्ज के साथ ही, ट्रांसफार्मर, केबिल, मीटर आदि का शुल्क जमा करना होता। कास्ट डाटा बुक के जरिए इन उपभोक्ता सामग्री की दरें तय होती हैं। पावर कॉरपोरेशन ने पूर्व में भी कास्ट डाटा बुक दाखिल की थी, पर नियामक आयोग ने उसे संशोधित करने को कहा था। संशोधित कास्ट डाटा बुक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की दरों का उल्लेख नहीं किया गया है।

PunjabKesari

दरों में जीएसटी शामिल, जबकि बुक में बताया गया है कि जीएसटी शामिल नहीं:  अवधेश कुमार वर्मा
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि संशोधित कॉस्ट डाटा बुक में जिस प्रकार से उपभोक्ता सामग्रियों की दरों में असंतुलन दिख रहा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि पावर कॉरपोरेशन में कॉस्ट डाटा बुक को मनमाने तरीके से प्रस्तावित कर दिया है। दरों में जीएसटी शामिल है, जबकि बुक में बताया गया है कि जीएसटी शामिल नहीं है।

नियामक आयोग में दाखिल संशोधित प्रस्ताव-
 

उपभोग्ता सामाग्री वर्तमान दर प्रस्तावित दर बढ़ोत्तरी प्रतिशत
25 केवीए ट्रांसफार्मर 56.780 रुपये 74198 रुपये 30%
सिंगल फेस मीटर 872 रुपये 1124 रुपये 29%
3 फेस मीटर 2921 रुपये 3214 रुपये 10%
पीसीसी पोल 2721 रुपये 2862 रुपये 05%

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static