गोरखपुर हत्याकांड में नया अपडेट: आरोपी को पुलिस ने दबोचा, हत्या रही ये वजह

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 08:17 PM (IST)

गोरखपुर: जिले के झंगहा इलाके में शुक्रवार सुबह हुए तिहरे हत्याकांड में 24 वर्षीय एक युवक ने अपने दादा के भाई, दादा और दादी की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामदयाल ने सबसे पहले भैंस पर कुदाल से हमला किया और जब उसके दादा कुबेर मौर्य (72) ने विरोध किया तो वह हिंसक हो गया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

 


ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस 
उन्होंने बताया कि शोर सुनकर उसके दादा के भाई साधु मौर्य (75) और दादी द्रौपदी देवी (70) घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उसने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया और पास के खेत में ले जाकर बेरहमी से मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद रामदयाल शवों को घसीट कर सड़क किनारे ले गया और उनके पास बैठ गया। डरे-सहमे ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, तब रामदयाल वहां से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ देर पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

मानसिक बीमारी से पीड़ित है आरोपी- ग्रामीणों का दावा 
रामदयाल की मां कुसुमावती ने इस हत्याकांड को देखा और भागकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों का दावा है कि परिवार में मानसिक बीमारी का इतिहास रहा है, और रामदयाल के पिता एवं चाचा भी अस्थिर व्यवहार प्रदर्शित करते हैं।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
पुलिस ने कहा कि पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी, जो मानसिक रूप से अस्थिर माना जा रहा है, ने अपने दादा-दादी पर कुदाल से हमला किया। श्रीवास्तव ने कहा, "गांव में स्थिति नियंत्रण में है और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static