पति ने पत्नी को दिया नया घर, प्रेमी से कराई शादी और बच्चों की जिम्मेदारी भी सौंपी... वजह जानकर हर कोई हैरान
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 02:36 PM (IST)

Lakhimpur News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक अनोखी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया।
मामला निघासन थाना क्षेत्र का, परिवार में चल रहा था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गुरनाम सिंह (42 वर्ष) नाम के किसान का विवाह 18 साल पहले झारखंड की रहने वाली राजविंदर कौर (35 वर्ष) से हुआ था। इस दंपति के 3 बच्चे हैं 18 साल की बड़ी बेटी, 11 साल की दूसरी बेटी, और 10 साल का बेटा। पता चला कि राजविंदर का पड़ोस में रहने वाले सतनाम सिंह (36 वर्ष) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सतनाम गुरनाम के सगे ताऊ महेंद्र सिंह का बेटा है और उसकी अपनी एक पत्नी भी है, जिसका नाम भी राजविंदर है। जब गुरनाम को अपनी पत्नी के इस संबंध की जानकारी हुई, तो उसने एक बड़ा फैसला लिया।
पति ने पंचायत बुलाकर पत्नी की शादी प्रेमी से कराई
बताया जा रहा है कि गुरनाम ने गांव के बड़े-बुजुर्गों और लोगों की मदद से पंचायत बुलाई और अपनी पत्नी राजविंदर की शादी पड़ोसी और प्रेमी सतनाम से कर दी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनकी पत्नी द्वारा उनकी हत्या ना करा दी जाए, जैसा कई बार सुनने में आता है। गुरनाम ने कहा कि सतनाम ने उनकी पत्नी और उसके 3 बच्चों की जिम्मेदारी भी ली है। सतनाम ने बताया कि वह और राजविंदर करीब 3 साल से एक-दूसरे के करीब थे। कई बार समझाने पर भी राजविंदर ने अपने पति के साथ रहना छोड़ दिया। पुलिस और थाना भी दोनों के बीच मामला सुलझाने की कोशिश कर चुका है। अंत में सतनाम ने अपने और सभी के जीवन की सुरक्षा के लिए इस शादी का फैसला किया।
पत्नी ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप, पंचायत में मामला सुलझा
राजविंदर ने भी आरोप लगाया कि उसका पति गुरनाम अक्सर उसके साथ मारपीट करते था। पंचायत में भी कई बार बात हुई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने सतनाम के साथ रहने का निर्णय लिया। यह अनोखा मामला 26 मई को गांव में पंचायत के जरिए तय हुआ, जिसमें राजविंदर की शादी सतनाम से करवा दी गई। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी के इस गांव में पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ शादी करने का मौका दिया ताकि परिवार में शांति बनी रहे और किसी तरह का हिंसा ना हो। यह घटना पारिवारिक रिश्तों और समाज के नए नजरिए को दिखाती है।