OMG! पत्नी UP पुलिस में तैनात, पति चेन लूटते पकड़ा गया... वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 10:15 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला पुलिस सिपाही का पति ही चेन लुटेरा निकला। यह मामला कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से लूटी गई चेन, लॉकेट, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

कैसे हुआ खुलासा?
घटना 22 मई 2025 की है। दोपहर करीब 1 बजे कृष्णा देवी नाम की महिला लोकबंधु अस्पताल रोड स्थित जेबी स्काई हिल्टन के पास से गुजर रही थीं, तभी बाइक सवार युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर कृष्णा नगर थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) निपुण अग्रवाल के निर्देशन में एक विशेष टीम और सर्विलांस सेल बनाई गई। इस टीम ने आसपास के करीब 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। आखिरकार 27 मई को पुलिस ने गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कौन है आरोपी?
गिरफ्तार शख्स का नाम शुभम राजपूत है, जो अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर का रहने वाला है। शुभम की पत्नी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है और इस समय अयोध्या में तैनात है। इस वजह से मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया है।

चोरी की चेन क्यों लूटी?
पुलिस पूछताछ में शुभम ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी की चेन खो गई थी और वह अक्सर वही चेन पहनता था। इसी वजह से उसने चेन लूटने की योजना बनाई। वह स्काई हिल्टन रोड पर पहले से ही अकेली महिलाओं की रैकी कर रहा था और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया।

क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई सोने की चेन और लॉकेट, एक मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल की गई रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक (नंबर: UP32PE5400) बरामद की है। शुभम सर्राफा की दुकान में काम करता था और लूटी हुई चेन को बेचने की फिराक में था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static