डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, अस्पताल में परिजनों ने काटा हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 03:31 PM (IST)

मेरठः यूपी के मेरठ में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसके चलते परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है कि देर रात बच्चे को जब प्रॉब्लम हुई तो उन्होंने नर्स से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा तो नर्स ने डॉक्टर से बात करके बोल दिया कि डॉक्टर पेशेंट को सुबह देखेंगे जिससे बच्चे उपचार नहीं मिल पाया जिसके बाद देर रात बच्चे की मौत हो गई।

बता दें कि मामला थाना परतापुर क्षेत्र में दिल्ली रोड के पंचवटी रोड पर मेटरनिटी हॉस्पिटल का है। यहां बच्चे की मौत होने की खबर जैसे ही परिजनों को पता लगा तो परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा चढ़ा और हॉस्पिटल के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और हॉस्पिटल के डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static