संदिग्ध युवक की तलाश में महाराजगंज पहुंची NIA की टीम, करीब पांच घंटे तक चली पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 03:14 PM (IST)

Maharajganj News: संदिग्ध युवक की तलाश में देश की राजधानी दिल्ली से एनआईए की टीम बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में पहुंची, जहां पर संदिग्ध युवक के रिश्तेदारों से पूछताछ की। यह पूछताछ करीब पांच घंटे तक चली। इसके बाद पूरी NIA टीम वापस लौट गई।

यह भी पढ़ेंः गर्भवती बहू से ससुर ने किया दुष्कर्म, पति को बताया तो उसने मारपीट कर घर से निकाला; कहा- अब नहीं रहूंगा साथ

यह भी पढ़ेंः माफिया की मौत के बाद सक्रिय गुर्गों पर पुलिस की नजर, न्यायालय से भगोड़ा घोषित अपराधी के घर पर नोटिस किया चस्पा

बता दें कि जिले के फरेंदा कस्बे के वार्ड नंबर 15 में डॉ. फजल हक रहते है। आज सुबह उनके मकान पर एटीएस, एसओजी व पुलिस टीम के साथ एनआईए टीम पहुंची। जहां बंद कमरे में संदिग्ध युवक के साले व पत्नी से पूछताछ की गई। इसके बाद टीम वापस लौट गई।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः यूपी में तेजी से बढ़ रहा डेंगू; नोएडा में मिला खतरनाक वेरिएंट डेन-2 स्ट्रेन, अब तक सामने आए 3400 से ज्यादा मामले

ह भी पढ़ेंः CM योगी ने 'हिंदी दिवस' पर दी बधाई, बोले- 'हिंदी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली संस्कृति'

तलहा के बारे में पूछताछ करने पहुंची थी टीम
डॉ. फैजल हक ने बताया कि सिवान (बिहार) निवासी अब्दुल तलहा के साथ बेटी की शादी की है। दामाद तलहा अलीगढ़ शहर में रहकर फैशन डिजाइनर का काम करता है। उसी के साथ का एक युवक कुछ दिन पूर्व पकड़ा गया था। पूछताछ में तलहा के भी शामिल होने की बात कही थी। उसी के बारे में पूछताछ के लिए टीम पहुंची थी। टीम लैपटॉप व मोबाइल अपने साथ ले गई है। टीम के किसी भी सदस्य ने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static