Pahalgam attack: महिला पर्यटक की शिकायत पर संदिग्ध अरेस्ट, पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 08:09 PM (IST)

जौनपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली एक महिला पर्यटक के दावे के आधार पर संदिगध को हिरासत में ले लिया है। सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछाताछ कर रही है। दरअसल, महिला ने स्केच जारी होने के बाद संदिग्ध की पहचान का दावा किया था। बता दें कि हमले से एक दिन पहले यानी 20 अप्रैल को वह बैसरन वैली घूमने गई थीं, जहां उनकी मुलाकात एक संदिग्ध व्यक्ति से हुई थी।
महिला का कहना है कि यह व्यक्ति हूबहू उस संदिग्ध जैसा दिख रहा था, जिसकी तस्वीर जांच एजेंसियों द्वारा जारी की गई है। महिला ने बताया कि वह व्यक्ति उन्हें खच्चर की सवारी करा रहा था और बातचीत के दौरान अजीब सवाल पूछ रहा था। इन सवालों में यह पूछा गया कि क्या वह कभी अमरनाथ यात्रा या अजमेर दरगाह गई हैं और उनके दोस्त किस धर्म के हैं। महिला ने बताया कि उसने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन यात्रा पर नहीं गई। इस पर संदिग्ध व्यक्ति ने कहा, "आप रजिस्ट्रेशन मत कीजिए, बस तारीख बता दीजिए, हमारा आदमी लेने आ जाएगा।
बातचीत के दौरान जब महिला ने उसका फोन नंबर मांगा तो उसने बहाना बनाते हुए कहा कि उसका फोन खराब है और बहुत आवाज करता है। तभी उसके फोन पर एक कॉल आई जिसमें कोडवर्ड्स में बातचीत की गई। महिला ने कॉल में सुना "प्लान A ब्रेक फेल, प्लान B – 35 बंदूकें भेजी हैं, घास में छुपी हैं। इसके बाद जब संदिग्ध को लगा कि महिला उसकी बातों को गंभीरता से सुन रही है, तो वह अपनी स्थानीय भाषा में बात करने लगा। महिला ने इस व्यक्ति की एक फोटो और कुछ व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट भी सुरक्षा एजेंसियों को दिखाए हैं, जिनमें अन्य लोग भी उसे पहचान रहे हैं।