ट्रंप-मेलानिया काे गाइड करने वाले नितिन सिंह दो घंटे में ही बन गए ''सेलिब्रिटी''
punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 11:32 AM (IST)

आगराः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ऐतिहासिक ताजमहल को देखने सोमवार की शाम आगरा पहुंचे और प्रेम के प्रतीक के तौर पर बनाए गए 17वीं सदी के मुगल काल के मकबरे को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। नितिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के तमाम सवालों और जिज्ञासाओं को दूर किया और ट्रंप ने भी बेहद गंभीरता से उसे समझा। गाइड नितिन सिंह शाम 4 बजे तक तो गाइड थे, लेकिन 6 बजे के बाद वह देखते ही देखते 'सेलिब्रिटी' बन गए।
ट्रंप ने खुश होकर गाइड नितिन सिंह को दिया एक बैज
नितिन को टीवी पर ट्रंप के साथ देखकर उनके रिश्तेदार और शुभचिंतक उन्हें फोन कर बधाई संदेश देने लगे। वहीं नितिन भी इससे बहुत खुश हुए। खास बात ये रही कि डोनाल्ड ट्रंप ने खुश होकर गाइड नितिन सिंह को एक बैज दिया है। इस बारे में नितिन ने कहा कि 'मैं इसे जिंदगी भर संभाल कर रखूंगा।'
मुमताज-शहजहां की प्रेम कहानी सुनकर इमोशनल हुए ट्रंप
एक निजी समाचार पत्रिका को नितिन ने बताया कि जब ट्रम्प ने पहली बार सामने से ताजमहल को देखा तो उन्होने 'इनक्रेडिबल' कहा। उन्होंने बताया कि ट्रम्प को ताजमहल से जुड़ी कहानी के बारे में जानकारी नहीं थी। जब उन्होंने मुमताज-शहजहां की प्रेम कहानी और शाहजहां की मौत के बारे में बताया तो अमेरिकी राष्ट्रपति इमोशनल हो गए। नितिन ने यह भी बताया कि ताज कैंपस में वॉक करने के दौरान उन्होंने हंसते हुए अहमदाबाद में हुए नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम का जिक्र किया। ट्रम्प ने कहा कि मैंने अपने जीवन मे ऐसा जनसमूह पहले नहीं देखा था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा इवेंट है।
मेलानिया ट्रम्प ने नितिन से किया ये सवाल
नितिन ने बताया कि फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने ताजमहल की कारीगरी को लेकर जानकारी हासिल की। उन्होंने पूछा कि उस समय जो पेटिंग बनाई गई थी वह अभी तक कैसे चल रही है? तब मैंने बताया यह पेटिंग नहीं यह जितना भी दिख रहा है वह सब पत्थरों में की गई कारीगरी है, जिस पर नगीने जड़े हुए हैं। नितिन ने यह भी बताया कि आमतौर पर डायना बेंच, जो कि पहले वीआईपी बेंच के नाम से मशहूर थी। इस पर बैठकर लोग फोटो खिंचवाते हैं लेकिन ट्रम्प और मलेनिया खड़े ही रहे।
इन हस्तियों को भी ताज का दीदार करा चुके हैं गाइड नितिन सिंह
ट्रंप को ताजमहल घुमाने वाले नितिन सिंह उर्फ रिंकू आगरा के ही रहने वाले हैं। वह आठ साल से गाइड का काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई राष्ट्राध्यक्षों को ताज का दीदार कराया है। इससे पहले नितिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बाटुल्गा, बेल्जियम के राजा फिलिप को ताज भ्रमण करा चुके हैं।