जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करके न हो कोई भी आयोजन, पुजारी चिल्लाता रहा...पुलिस बेरहमी से पीटती रही, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 06:26 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भी आयोजन हो वह कानून के दायरे में रहकर हो तथा जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न हो। योगी ने रविवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनएक्सी) में ‘मुख्यमंत्री कमांड सेंटर' का उद्घाटन और ‘सीएम डैशबोर्ड' की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में कहा , “पर्व और त्योहार के मौके पर जब देश के अलग-अलग राज्यों में दंगे हो रहे थे, तब उत्तर प्रदेश में शांति थी। बहराइच थाना खैरीघाट इलाज के शिवपुर चौकी पुलिस द्वारा एक पुजारी को बुरी तरह से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इमामगंज तटबंध का बताया जा रहा है। जिसमे पुजारी को पुलिस द्वारा लाठी से बुरी तरीके से पीटा जा रहा है।
1- यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत: दिव्यांग युवक को पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
देवरिया: अपने कारनामों लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो पुलिस वाले एक दिव्यांग युवक की जमकर पिटाई कर रहे है।
2- Video: बच्चे के हत्यारोपी को आजीवन कारावास, जुर्माना, डेढ़ साल बाद मिला पीड़ित परिवार को इंसाफ
RampurNews:आज से डेढ़ साल पहले मासूम बच्चे की हत्या में रामपुर कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया...कोर्ट ने हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और लगभग 1 लाख का जुर्माना भी डाला हैं...आपको बता दें कि थाना शहजाद नगर में आज से लगभग डेढ़ साल पहले एक मासूम बच्चे का फिरोती के लिए अपहरण किया था।
3-गायब बेटी के बरामद ना होने से नाराज पिता ने खोया आपा, थाने में हंगामा करते हुए खाया जहर
Aligarh News: अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र मैं करीब 10 दिन से लापता बेटी के पुलिस द्वारा बरामद ना करने पर एक व्यक्ति ने अपना आपा खो दिया और उसने कल हंगामा करते हुए थाने में जाकर जहर पी लिया। हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने उसको पहले सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
4-STF ने अरबों की ठगी करने वाले गिरोह की महिला सदस्य को किया गिरफ्तार, 25 हजार का घोषित था इनाम
लखनऊः कंपनी बनाकर लोगों को झांसा देकर अरबों का चूना लगाने वाले गिरोह की महिला सदस्य एसटीएफ ने शनिवार को लखनऊ के मानकनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इस महिला की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी महिला नीलम वर्मा और उसके अन्य साथियों के खिलाफ पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। चार सालों से फरार चल रही इस महिला पर ही 23 एफआईआर दर्ज हैं।
5- PM मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में की UP में रिकॉर्ड पौधे लगाने की सराहना
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 30 करोड़ से अधिक पौधे लगाये जाने का जिक्र करते हुए इसे जनभागीदारी और जन जागरण का बड़ा उदाहरण बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 30.21 करोड़ पौधरोपण किया गया।
7-Seema haider: लोगों से परेशान होकर सीमा-सचिन ने घर के दरवाजे पर लगाया पोस्टर, लिखी ये बड़ी बात
नोएडा, Seema haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई। वहीं सीमा से मिलने के लिए सचिन के घर बाहर मीडिया और लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिसके चलते सचिन के परिवार ने घर के बाहर एक पोस्टर लगा दिया है। जो चर्चा का विषय बन गया है। सीमा-सचिन और सचिन का परिवार अब मीडिया से बात करने से दूरी बना रहा है।
8- रामलला के श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुआ जन्मभूमि पथ, उमड़ा भक्तों का सैलाब
अयोध्या: मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस के बीच राम दलाल ने भव्य और दिव्य ग्रह में विराजमान हो जाएंगे। इससे पहले रामलला के दर्शन के लिए जन्मभूमि पथ शुरू हुआ। बिड़ला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते हुए रामलला के दरबार श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकेंगे। रामलला के जयकारों के साथ द्वितीय बेला में जन्मभूमि पथ भक्तों के लिए खोल दिया गया है। अब से प्रवेश और निकास दोनों ही जन्मभूमि पथ से होगा। इसको लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला है।
9-गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ मारपीट के आरोपी 18 छात्र निष्कासित, 6 पर लगा प्रतिबंध
गोरखपुर: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अधिकारियों के साथ मारपीट करने एवं कुलपति के कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में 18 छात्रों को निष्कासित कर दिया और छह बाहरी लोगों के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
10- सड़क छाप गुंडों का दिनदहाड़े युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आपराधिक किस्म के लोगों में कानून और प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ दिखाई नहीं दे रहा, जिसके चलते ऐसे दबंग लोग आपराधिक किस्म की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। ऐसे ही आपराधिक किस्म की वारदात को अंजाम देता हुआ वायरल वीडियो जिले में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।