हकीकत जानने के लिए जमीन पर अफसर, जैकब ने CHC का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 02:54 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है। वहीं जमीनी हकीकत को जाने के लिए अफसर भी जमीन पर उतर कर इसका निरीक्षण कर रहे है। इसी क्रम में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ रोशन जैकब ने मोहनलालगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा टेस्ट से पहले हल्के फुल्के लक्षण मिलने पर मरीज के पास दवाओं की किट तुरंत पहुंचाया जाए। उन्होंने इस दौरान सीएचसी में बने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। डा रोशन जैकब ने कहा सीएचसी में दस बेड के ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त इमरजेंसी सेवा तत्काल शुरू की जाए।

उन्होंने आरआरटी टीमों को आरटी पीसीआर टेस्टिंग बढाने के निर्देश भी दिया। नोडल अधिकारी ने आशा बहुओ के डोर टू डोर निरीक्षण व दवा वितरण की जिम्मेदारी देत हुए बीडीओ को पंचायतों में सेनेटाइजेशन कराने का आदेश दिया। इस दौरान  सीडीओ,उपजिलाधिकारी और सीएमओ सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static