नोएडा: ITBP की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करके शामिल होने का आरोपी अमोल गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 01:15 PM (IST)

नोएडा: पुलिस ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करके शामिल होने के आरोप में बुधवार को यहां एक युवक को गिरफ्तार किया।

सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के शिविर में कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि अमोल नामक युवक भर्ती के लिए बुधवार सुबह शारीरिक परीक्षा देने आया, लेकिन उसके बायोमेट्रिक माप और उसकी तस्वीर का मिलान नहीं हुआ। सिंह ने बताया कि इसके बाद आईटीबीपी के अधिकारी रूप राम की शिकायत पर सूरजपुर थाना पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने अपने स्थान पर किसी और से लिखित परीक्षा दिलवाई थी और वह शारीरिक परीक्षा देने के लिए खुद आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static