लॉकडाउन के चलते फंसे छात्र जा सकेंगे घर, नोएडा डीएम ने जारी किया ऑनलाइन फॉर्म

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 04:57 PM (IST)

नोएडाः दूसरे राज्यों में फंसे हुए यूपी के लोगों की घर वापसी के लिए योगी सरकार शीघ्रता बरत रही है। इसी कड़ी में नोएडा में लॉकडाउन के बीच अब यहां फंसे विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर अपने घर जा सकेंगे। इस बारे में नोएडा के जिलाधिकारी न आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। 

जिलाधिकारी (सुहास एलवाई) के ट्विटर हैंडल से गुरुवार रात किए गए ट्वीट में कहा गया, "प्रिय छात्रों, प्रदेश सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन में फंसे छात्रों को घर भेजने के लिए लिंक सृजित किया गया है। छात्रों से अनुरोध है कि (जारी किए) लिंक में क्लिक करते हुए संपूर्ण विवरण भरें। आप से ईमेल/एसएमएस के माध्यम से शीघ्र ही संपर्क किया जाएगा।"

इसके लिए प्रशासन ने नोएडा में फंसे विद्यार्थियों से नाम, पते के साथ ही उनके अभिभावकों की सूचना देने को कहा है। छात्रों से विश्वविद्यालय, कोर्स सहित उनके राज्य संबंधित जानकारी भी मांगी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static