नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने विमान परिचालन सेवाओं के लिए ‘बर्ड ग्रुप'' से किया समझौता

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 03:53 PM (IST)

नोएडा: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शुक्रवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे हवाई अड्डे पर विमान के परिचालन से जुड़े संसाधन और सेवाएं मुहैया कराने के लिए ‘बर्ड ग्रुप' के साथ एक समझौता किया है। हवाई अड्डे ने बताया कि इस साझेदारी से हवाई अड्डे पर प्रभावी और अबाधित विमान परिचालन गतिविधियां सुनिश्चित होंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

अधिकारियों के अनुसार, यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से 75 किलोमीटर दूर स्थित है और इसके इस साल के अंत तक पहले चरण का विकास पूरा करने के बाद वाणिज्यिक सेवाओं के लिए खुलने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें:- 'फतवा से नहीं चलेगा देश...', सीएम योगी बोले- माफिया के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं
 

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार करने सहारनपुर पहुंचे। जहां ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब माफिया के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। फतवा से देश नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पहले माइक लगाकर उपद्रव करते थे। अब माइक निकाल कर सारा झंझट ही खत्म कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static