नोएडा फिल्म सिटी की DPR 2 महीने में होगी तैयार, CBRI साउथ एशियाई कंपनी का हुआ चयन

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 12:28 PM (IST)

नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) दो माह के अंदर तैयार हो जाएगी। यह जानकारी प्राधिकरण के एक अधिकारी ने दी।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ कंपनियों से निविदा मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि निविदा के लिए चार कंपनियों ने आवेदन किया था और सीबीआरई साउथ एशिया कंपनी का चयन इस लिहाज से किया गया है।

सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्राधिकरण के अधिकारियों तथा कंपनी के अधिकारियों ने इस संबंध में करार किया और कंपनी दो महीने के अंदर डीपीआर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

Recommended News

static