ईरान में जहाज से लापता हुआ नोएडा का आयुष, परिजनों ने जताई ये आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 10:51 AM (IST)

नोएडाः ईरान में जहाज से लापता नोएडा के आयुष चौधरी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वहीं इस बीच, परिजनों ने मानव तस्करी की आशंका जताई है। उन्होंने शिपिंग कंपनी व नोएडा की प्लेसमेंट एजेंसी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-22 में रहने वाला आयुष चौधरी 3 मई को दुबई गया था। वहां उसे ऑयल शिप के बजाय जर्जर पड़े पुराने कार्गो शिप में काम करने को मजबूर किया गया। वह इसी महीने कार्गो शिप पर दुबई से ईरान के लिए निकला था। इसके बाद परिवार को सूचना मिली कि आयुष 16 जुलाई को समुद्र में गिर गया और तेज लहरें उसे बहा ले गईं। परिवार का कहना है कि आयुष अच्छा तैराक था, उसने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया हुआ था। ऐसे में वह समुद्र में कैसे डूब सकता है। 

आयुष के गायब होने के बाद घरवालों ने पीएमओ, विदेश मंत्रालय, ईरान स्थित भारतीय दूतावास, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सुषमा स्वराज से लेकर कई अन्य लोगों को टैग कर ट्वीट किया। इस पर ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने संज्ञान लिया और 48 घंटे का ईरान में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन आयुष का पता नहीं चला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static