नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टः निर्माण कार्य शुरू, कंपनी के कर्मचारियों ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 08:11 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर इंतजार खत्म हो गया। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की स्पेशल परपज व्हीकल कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने सोमवार को साइट पर पहुंचकर नारियल फोड़ा और इसका शुभारम्भ किया।
बता दें कि जेसीबी आदि मशीनें साइट पर पहुंच गई हैं। जिससे साइट को समतल करने का कार्य शुरू किया गया है। गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की तारीख अभी तक तय नहीं हो सकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। सितंबर में शिलान्यास होने की संभावना है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के पहला चरण की लागत 5730 करोड़ रुपये होगी। जिसके लिए छह गांव रोही, परोही, दयानतपुर, बनबारीवास, रन्हेरा व किशोरपुर की 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है।