नोएडा लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और मजदूर की मौत, मृतकों की संख्या हुई 9

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 03:56 PM (IST)

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग परियोजना में 15 सितंबर को हुए लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और मजदूर की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

PunjabKesari

15 सितंबर को हुआ था हादसा
बता दें कि निर्माणाधीन टावर की 14वीं मंजिल से सर्विस लिफ्ट 15 सितंबर को गिर गई थी। उस समय लिफ्ट में 9 मजदूर सवार थे। सरकार द्वारा नियंत्रित एनबीसीसी 2011 में आम्रपाली समूह द्वारा शुरू की गई। हाउसिंग परियोजना उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पूरी कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए नौ लोगों में से अंतिम व्यक्ति मोहम्मद कैफ की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात करीब एक बजे मौत हो गई। वह मेरठ जिले का रहने वाला था।

PunjabKesari

ये भी पढ़े़ं....
वाराणसी पहुंचे PM मोदी, CM योगी ने की आगवानी.... किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
-
 छात्रनेता फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी पर AMU में बवाल, यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर छात्रों ने जड़ा ताला

पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 4 अन्य ने गत शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बिसरख थाने में गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static