चावल मिल में दर्दनाक हादसा, 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत; तीन की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:11 AM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दरगाह थाना क्षेत्र स्थित एक चावल मिल में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर ‘ड्रायर' में नमी आने के कारण धुआं उठने के कारण दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

तीन मजदूरों का इलाज जारी 
जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, राजगढ़िया चावल मिल के ‘ड्रायर' में नमी आने के कारण धुआं उठने पर कुछ मजदूर वहां पहुंचे, लेकिन धुआं इतना अधिक था कि वे वहीं बेहोश हो गये। उन्होंने बताया कि अग्निशमन के दल ने वहां पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला। कुशवाहा ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है। 

जांच में जुटी पुलिस 
यह हादसा ‘ड्रायर' फटने का कारण हुआ। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static