UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले किसान, नोएडा हवाई अड्डे की चारदीवारी के निर्माण का रास्ता साफ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 08:59 AM (IST)

Noida News: जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की चारदीवारी को पूरा करने के लिए आवश्यक जमीन के मालिक किसानों के एक समूह ने यहां मोटोजीपी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, मोटोजीपी के मुख्य कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में थे, जिसके बाद उन्होंने एक बैठक में किसानों के साथ बातचीत की। इस बैठक के बाद ग्रीनफील्ड परियोजना की चारदीवारी को पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है।

रनहेरा गांव के किसानों के पास थी 'शोर की जमीन'
एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि रनहेरा गांव के किसानों के पास 'शोर की जमीन' थी, जिसके लिए वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। यह मामला तीन साल से अदालत में था, जिसकी वजह से 407 मीटर लंबी चारदीवारी का निर्माण कार्य अधूरी रह गया था। 'शोर की जमीन', ऐसी जमीन होती है, जहां पर कृषी या आवासीय पट्टों का आवंटन नहीं किया जा सकता।

किसानों के समूह ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र
अधिकारी ने बताया कि हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले महीने 'शोर की जमीन' के लिए भूमि के इस्तेमाल को बदल दिया, जिससे ये किसान संपत्ति के अधिग्रहण के बदले मुआवजे के हकदार बन गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने यह बैठक कराई थी। उन्होंने कहा कि किसानों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आभार जताया। किसानों के समूह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ''हमारी 'शोर की जमीन' के उपयोग में बदलाव और हवाई अड्डे के निर्माण के कारण प्रभावित किसानों को मुआवजे के लिए पात्र बनाने के लिए हमारी पीढ़ियां आपकी आभारी रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

Recommended News

static