यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बोले योगी आदित्यनाथ- ''नए उत्तर प्रदेश ने पहचानी अपनी क्षमता, अब बीमारू नहीं रहा''

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 07:52 AM (IST)

Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि "नए" उत्तर प्रदेश ने अपनी क्षमता को पहचाना है और अपने "आकार को कौशल" में बदलकर दुनिया के सामने खुद को पेश कर रहा है। वह ग्रेटर नोएडा में आयोजित पहले ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' की शुरुआत पर संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपी आईटीएस) के पहले संस्करण का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ नंद गोपाल गुप्ता, राकेश सचान, ब्रजेश सिंह, सूर्य प्रताप शाही, संजय निषाद, कपिल देव अग्रवाल, दिनेश खटीक और दया शंकर सिंह सहित राज्य के कई अन्य मंत्री शामिल हुए।

पिछले 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश एक "बीमारू" राज्य से एक समृद्ध राज्य बन गया: CM योगी
योगी ने दावा किया कि पिछले 6 वर्षों में, उत्तर प्रदेश एक "बीमारू" राज्य (आर्थिक रूप से कमजोर) से एक समृद्ध राज्य बन गया है। व्यापार मेले में करीब 70 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल हैं। योगी ने कहा, यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो उत्तर प्रदेश की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है जिसे उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले छह वर्षों में हासिल किया है। उन्होंने बताया कि 70 देशों के 70,000 से अधिक बिजनेस-टू-बिजनेस खरीदारों ने ट्रेड शो के लिए पंजीकरण कराया है। इसके अलावा, 2,000 से अधिक प्रदर्शक व्यापार शो में भाग ले रहे हैं।

यह मेला यूपी को भारतीय अर्थव्यवस्था के ‘विकास इंजन' के रूप में प्रस्तुत करने में होगा सफल:CM योगी
आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापार मेले में इतनी बड़ी संख्या में व्यापारियों और खरीदारों के आने से उत्तर प्रदेश के 96 लाख से अधिक एमएसएमई उद्यमियों को नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मेला उत्तर प्रदेश को भारतीय अर्थव्यवस्था के ‘विकास इंजन' के रूप में प्रस्तुत करने में सफल होगा। व्यापार मेले में आए व्यापारियों और खरीदारों का स्वागत करते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने पारंपरिक कारीगरों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के अपने-अपने उत्पाद हैं। योगी ने कहा, "इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हमारी सरकार प्रदेश में 'एक जिला एक उत्पाद' योजना चला रही है। इसी का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश के 54 उत्पादों की जीआई टैगिंग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static