Noida News: पहचान बदल कर परीक्षा देने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 03:20 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने धोखाधड़ी कर अपनी जगह किसी और से परीक्षा (Exam) दिलवाने के मामले के एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार (Arrested) किया।

यह भी पढ़ें- Mathura Crime:  9 साल की बच्ची से दो नाबालिग लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाया…सार्वजनिक करने की दी धमकी

PunjabKesari
पिंकेश सिंह मीणा की जगह परीक्षा दे रहा था विशाल 
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित आइओन सेंटर में एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी और उस परीक्षा में पिंकेश सिंह मीणा ने अपनी जगह विशाल नामक युवक को परीक्षा देने के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि परीक्षा देते समय विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन पिंकेश सिंह मौके से फरार हो गया था। यह मामला 2021 का है।

यह भी पढ़ें- Road Accident: कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा...दर्दनाक मौत

PunjabKesari
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को पिंकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static