कार में बैठे थे 2 लोग, हिला नहीं कोई… पास जाकर देखने वालों के उड़े होश, पुलिस भी दौड़ती हुई मौके पर पहुंची
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 08:01 AM (IST)

Noida News: नोएडा में सड़क के किनारे खड़ी कार में दो लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मामला सेक्टर-62 के पास कोचिंग इंस्टिट्यूट के सामने का है। पुलिस को दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि एक कार में दो लोग बेहोश पड़े हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों की मौत हो चुकी थी।
कार में मिले शव, पहचान हुई गाजियाबाद के 2 लोगों के रूप में
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार यूपी 14 MT 8207 नंबर की थी और इसमें मिले मृतक सचिन (27) पुत्र रामगोपाल शर्मा और लक्ष्मी शंकर (50) पुत्र तुकीराम थे। दोनों गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले थे और कार स्कूल के सामने खड़ी थी।
दम घुटने से मौत की आशंका, जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध सुराग
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार का दरवाजा खोलकर शवों को बाहर निकाला। जांच में दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। फिलहाल पुलिस का अनुमान है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। वहीं कार के अंदर और आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या कारण पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच जारी है।