Noida News: ESIC अस्पताल में घुसकर महिला ने नवजात बच्चे को किया अगवा, मां का रो-रोकर बुरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 04:35 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अस्पताल में घुसकर एक महिला द्वारा नवजात बच्चे को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
Sahibabad: विधायक सुनील शर्मा ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- साजिश के तहत हो रहा है सरकारी भूमि पर कब्जा
Bhojpuri Song: बवाल काट रहा खेसारी लाल यादव का नया गाना 'मुरब्बा', अभी तक आपने नहीं सुना तो...

CCTV कैमरे से पुलिस को मिला सुराग
पुलिस ने बताया कि यह घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र की है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी की रहने वालीं इशरत पत्नी तनवीर प्रसव के लिए सेक्टर 24 स्थित ESIC अस्पताल में मंगलवार को भर्ती हुई थीं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जब इशरत सोकर उठीं तो उन्होंने देखा कि उनका बच्चा गायब है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे CCTV कैमरे की जांच की गई तो एक महिला बच्चे को लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Atiq-Ashraf Murder: माफिया ब्रदर्स का आज मनाया जाएगा चालीसवां, शाइस्ता परवीन हो सकती हैं शामिल...अलर्ट पर प्रशासन
-
 Kashi Vishwanath Temple: मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार


बच्चे की खोज में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा कि जल्द ही बच्चे का पता लगाकर उसे उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा। नवजात बच्चे के लापता होने से उसकी मां, पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने ESIC अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों में अस्पताल प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने उन्हे समझा-बुझाकर शांत कराया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static